Agra News: आगरा में पाउडर से बन रही थी नकली दवाएं, करोड़ों की कीमत के कारखाने का भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549675

Agra News: आगरा में पाउडर से बन रही थी नकली दवाएं, करोड़ों की कीमत के कारखाने का भंडाफोड़

Agra Hindi News: आगरा में एएनटीएफ ने नकली दवाओं की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री में बनाई जा रही नींद और दर्द की दवाएं जांच में फेल पाई गई. आपको बता दे कि इस फैक्ट्री पर 2023 में भी नकली दवा बनाती पकड़ी गई थी. 

Agra News

Agra News: आगरा के सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स  ने एक अवैध दवा फैक्ट्री पर छापा मारा. 22 अक्टूबर को की गई इस कार्रवाई में नकली दवाओं और उपकरणों को जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से नींद की दवा "अल्जोसेल.5" और दर्द निवारक "स्पासमोवेल" के नमूने लिए गए, जो जांच में फेल पाए गए.

नींद की दवा में एलप्राजोलम साल्ट और दर्द निवारक दवा में ट्रैमाडोल जैसे मुख्य तत्व नहीं मिले. इसके साथ ही जिलेटिन से बने कैप्सूल मानक के अनुरूप पाए गए.

इससे पहले भी कर चुका ऐसा काम 
इस कार्रवाई में विजय गोयल नामक दवा माफिया और उसके 10 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. विजय गोयल इससे पहले 2023 में भी नकली दवाओं की फैक्ट्री संचालित करते पकड़ा गया था. 
 
करोड़ो रुपये की दवा
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन नकली दवाओं का सेवन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है. छापेमारी में जब्त दवाओं और उपकरणों की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने कहा कि दोषियों पर ड्रग एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़े: 

 फरियादी मां-बेटी ने शिकायत में खोया आपा तो...डीएम ने भेजा जेल, समाधान दिवस पर ये कैसा न्याय?

Sugar Report: आंखों की पुतली एक मिनट में लगाएगी डायबिटीज का पता, यूपी की यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों का कमाल

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

 

Trending news