Agra News In Hindi: विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत पर्यटकों को मुफ्त घूमने का मौका दिया जाएगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
Trending Photos
Agra News, आगरा: अगर आप आगरा में अगले सप्ताह ताजमहल (Taj Mahal), आगरा किला (Agra Fort) या फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) देखने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन यानी 19 नवंबर, मंगलवार को ताजमहल, से लेकर आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के साथ ही सभी स्मारकों में पर्यटकों के प्रवेश को मुफ्त कर दिया जाएगा. पर्यटकों का टिकट (Ticket) नहीं लगेगा. दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) मुख्यालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
स्मारकों पर व्यवस्थाएं बेहतर हों
दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा जोकि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक होगा. 19 नवंबर को विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी से लेकर सिकंदरा स्मारक, एत्मादउद्दौला स्मारक के साथ ही सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री कराई जाएगी. वैसे पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए जरूर लेना होगा. इसे लेकर एएसआई, सीआईएसएफ के साथ ही जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने की योजनाएं बनाई है. स्मारकों पर व्यवस्थाएं बेहतर हों और पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इस पर भी गौर किया जाएगा.
विश्व धरोहर सप्ताह में कई कार्यक्रम
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल के मुताबिक ताजमहल देखने आने वाले भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये, विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये एंट्री टिकट के लिए नहीं खरीदना होगा. ताजमहल के मुख्य गुंबद को जो पर्यटक देखने जाएंगे उन्हें 200 रुपये का टिकट लेना होगा. ताजमहल में ये भीड़ नियंत्रण के लिए लागू हुआ है. डॉ. राजकुमार पटेल के मुताबिक विश्व धरोहर सप्ताह में कई कार्यक्रम किए जाएंगे. सोरों जी के सीताराम मंदिर से पहली बार विश्व धरोहर सप्ताह के कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा.
जनसुविधा केंद्र का भी लोकार्पण
पटेल ने बताया कि गुप्त काल से लेकर अब तक यहां पर देशभर के अलग अलग स्मारकों, भवनों के साथ ही इमारतों में रामायण से संबंधित प्रसंगों के अंकन की फोटो प्रदर्शनी लगेगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए सोरों जी के सीताराम मंदिर पर तैयार किए गए जनसुविधा केंद्र का भी लोकार्पण होगा. 25 नवंबर को विश्व धरोहर के समापन पर अतरंजी खेड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में रामायण से जुड़ी प्रदर्शनी लगेगी.
और पढ़ें- Agra News: ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आया, मरने से पहले सुनाई बेवफाई की कहानी
और पढ़ें- Agra News: हॉफ पैंट में ताजमहल पहुंचे डीएम ने लगा दी क्लास, कर्मचारी पहचान न पाए