Agra News: आगरा में खोए फीमेल डॉग को ढूंढने पर मिलेगा 50,000, होटल प्रबंधन पर दंपती ने किया केस, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507026

Agra News: आगरा में खोए फीमेल डॉग को ढूंढने पर मिलेगा 50,000, होटल प्रबंधन पर दंपती ने किया केस, जानिए क्या है पूरा मामला

Agra Hindi News: आगरा में एक टूरिस्ट दंपती ने अपने खोए हुए फीमेल डॉग के मामले में होटल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है. 3 नवंबर को होटल से डॉग गायब हो गया. दंपती ने डॉग को खोजने पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.

 

Agra News

Agra News: दिल्ली से आगरा आए एक टूरिस्ट दंपती का पालतू डॉग होटल से गायब हो गया है, जिसके बाद उन्होंने होटल प्रबंधन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया. 3 नवंबर को दीपायन घोष और उनकी पत्नी कस्तूरी ने होटल ताज व्यू में अपने डॉग्स को छोड़कर फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे. होटल ने डॉग्स की देखभाल के लिए शुल्क लिया था, लेकिन डॉग गायब हो गया.

होटल मैनेजमेंट पर आरोप
दीपायन घोष और उनकी पत्नी ने होटल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर डॉग को गायब किया और इसकी जानकारी देने में भी देर की. इसके बाद 4 नवंबर को उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस में शिकायत की.

दस हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया इनाम 
कस्तूरी पात्रा ने बताया कि उनके दो डॉग्स थे, एक मेल और एक फीमेल डॉग जिसका नाम 'ग्रेहाउंड' था. यह देसी नस्ल का 9 साल पुराना डॉग था. दंपती ने शहरभर में पोस्टर चस्पा कर डॉग को ढूंढने के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है, जो पहले 10 हजार और फिर 20 हजार था.

इसे भी पढे़: Agra News: ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आया, मरने से पहले सुनाई बेवफाई की कहानी

इसे भी पढे़: Firozabad Accident: मुंडन से लौट रहे परिवार के 5 लोगों को रास्ते में मिली मौत, कैंटर में घुसी मिनी बस

 

Trending news