क्या आपको पता है रानियां अपनी त्वचा पर क्यों रगड़ती थी राख?

Sneha Aggarwal
Jun 05, 2024

दर्द भरे नुस्खे

रानियां अपनी स्किन को नर्म-मुलायम बनाने के लिए कई तरह के दर्द भरे नुस्खे अपनाती थी.

अनवांटेड हेयर

रानियां अपनी त्वचा से अनवांटेड बालों को हटाने के लिए राख का इस्तेमाल करती थीं.

गर्म

राख गर्म होती थी, जिसे रगड़ने से अनवांटेड हेयर हट जाते थे.

दर्द

राख लगाने से स्किन पर बहुत दर्द होता है.

नर्म-मुलायम

लेकिन इसे लगाने से स्किन नर्म-मुलायम और चिकनी हो जाती थी.

कारण

इसी के कारण रानियां अपनी त्वचा पर राख लगाती थी.

ठंडी चीजें

रानियां राख से बाल हटाने के बाद चंदन, गुलाब जैसी ठंडी चीजों को लगाती थी.

आराम

इन ठंडी चीजों को लगाने से त्वचा को आराम मिलता था.

कॉप्टिशन

पहले के समय में रानियों में खूबसूरती को लेकर अच्छा कॉप्टिशन होता था.

VIEW ALL

Read Next Story