Oh No: दुबई से बस इतना सोना ला सकते हैं भारत

Sandhya Yadav
Nov 04, 2023

अजीब सी दीवानगी

भारत में सोने यानी कि गोल्ड को लेकर के लोगों में अजीब सी दीवानगी है.

गोल्ड की खरीदारी

कोई भी त्योहार हो लोग जमकर गोल्ड की खरीदारी करते हैं. कोई अपने निवेश के लिए गोल्ड की खरीदारी करता है तो कोई उन्हें पहनने के लिए.

बल्क में खरीदने का कोई मौका

अगर यह पता चल जाए कि कहीं पर सोना कम दाम में मिल रहा है तो लोग उसे बल्क में खरीदने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

दुबई में सोना सस्ता

ऐसे में आपने यह भी सुना होगा कि दुबई में सोना सस्ता है. वहां से कई लोग सोना लेकर आते हैं.

खास लिमिट तय

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए भी एक खास लिमिट तय की गई है.

दुबई में सस्ता

दुबई के मार्केट में भारत देश के मुकाबले सोना काफी सस्ता है, इसलिए वहां से लोग सोना लेकर के इंडिया आते हैं.

सोने की क्वालिटी सबसे खरी

दुबई से सोना खरीदने के पीछे सबसे बड़ी वजह वहां के सोने की शुद्धता है. दुबई के सोने की क्वालिटी सबसे खरी मानी जाती है.

सोना लाने की लिमिट

लेकिन विदेश से भारत सोना लाने की लिमिट होती है. इसके साथ-साथ या कस्टम ड्यूटी और विदेश में रहने की अवधि पर भी निर्भर करती है.

कितना अलाऊ है

दुबई से सोना भारत लाने की ड्यूटी फ्री लिमिट पुरुषों के लिए केवल 20 ग्राम है और महिलाओं के लिए 40 ग्राम है.

टैक्स

अगर इससे अधिक महिला या कोई पुरुष सोना लेकर आते हैं तो उन्हें इस पर जीएसटी, इंपोर्ट ड्यूटी आदि टैक्स देने पड़ते हैं.

इंटरनेशनल दामों पर सोने की बिक्री

दुबई से सोना लोग इसलिए भी खरीदना चाहते हैं क्योंकि वहां पर इंटरनेशनल दामों पर सोने की बिक्री होती है.

VIEW ALL

Read Next Story