बिजनेस दौड़ेगा

तुलसी के 11 पत्ते साफ करें और हल्दी से श्री लिखकर शनिदेव को अर्पित करें, रूका बिजनेस दौड़ने लगेगा.

Pragati Awasthi
Nov 04, 2023

धन धान्य में वृद्धि

900 ग्राम चने की दाल को भगवान विष्णु को तुलसीदल के साथ अर्पित करें और फिर किसी ब्राह्मण को दान करें

अच्छी सेहत

आटे की पंजीरी बनाकर उसमें केले के टुकड़े और तुलसी दल डालकर भगवान को अर्पित करें और अच्छी सेहत का आशीर्वाद पाएं.

परिवार में प्यार

तुलसी की पूजा करें और उसकी जड़ के पास की मिट्टी से परिवार के सदस्यों के तिलक करें तो हमेशा परिवार में प्यार बना रहेगा.

मां लक्ष्मी प्रसन्न

धनतेरस पर घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ रोली में घी मिलाकर दोनों तरफ स्वास्तिक बना लें, इससे मां लक्ष्मी का आगमन घर में होगा.

लव लाइफ बेहतर

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को चंदन और लाल चुनरी अर्पित करें तो जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी.

सुख समृद्धि

13 चांदी के सिक्कों पर केसर-हल्दी का तिलक लगाकर पूजा करें, सुख समृद्धि बढ़ेगी.

सफेद दान

शक्कर, बताशा,खीर, चावल , सफेद कपड़ा जैसा सामान दान करें, मां लक्ष्मी खुश होंगी और आशीर्वाद देंगी.

किन्नर

धनतेरस पर किन्नर को पैसे दान करें और एक सिक्का मांग लें, जिसे तिजोरी या पर्स में रख लें, कभी धन की कमी नहीं होगी.

पीली कौड़ियां

धनतेरस पर कुबेर देव और मां लक्ष्मी को पीली कौड़िया और साबुत धनिया अर्पित करें , ऐसा करने पर धन दौलत में वृद्धि होगी. धनतेरस पर कुबेर देव और मां लक्ष्मी को पीली कौड़िया और साबुत धनिया अर्पित करें , ऐसा करने पर धन दौलत में वृद्धि होगी.

कुबेर यंत्र

धनतेरस के दिन कुबरे यंत्र घर लाएं और इसे तिजोरी में रखकर धन प्राप्ति मंत्र 'ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः का जप करें. (Disclaimer: ये जानकारी सामान्‍य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story