सलाद खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है गंभीर बिमारियां

Chanchal Kumari
Nov 04, 2023

हानिकारक

लोग आजकल किसी भी चीज के साथ कुछ भी खा लेते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

इसलिए में आज हम बताएंगें मूली के साथ किन-किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

दूध

मूली के साथ दूध का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे शरीर में जहर की तरह असर करता है, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को जन्म देता है.

खीर

कई लोग मूली की सब्जी के साथ खीर-पूड़ी आदि सर्व करते हैं, लेकिन मूली के साथ दूध से बनी कुछ भी चीजें न खाएं. इससे पाचन और स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

खीरा

कई लोग सलाद की तरह खीरा और मूली को साथ में खाते हैं, लेकिन खाने का यह कॉम्बीनेशन पाचन के लि घातक साबित हो सकता है, इसलिए इन दोनों को साथ में न खाएं.

करेला

करेला के साथ कभी भी मूली को सेवन नहीं करना चाहिए. इससे सांस लेने में तकलीफ सहित दिल की बीमारी की समस्या हो सकती है.

चाय

मूली के साथ चाय नहीं पीना चाहिए. इससे दोनों को साथ में लेने से कई गंभीर समसमयाएं होने के अलावा एसीडिटी और कब्ज की शिकायत हो सकती है.

पनीर

मूली के साथ पनीर का सेवन करने से नहीं करना चाहिए. इससे पनीर और मूली को साथ में खाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे- चर्म रोग, खुजली आदि.

शुगर

अगर आपका ब्लड शुगर लो होने की समस्या है, तो मूली के सेवन से बचें. इसके सेवन से ब्लड शुगर लो होता है.

डॉक्टर

इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के मूली के सेवन से बचें.

सूचना

यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है. इनके सत्य और सटीक होने का दावा zeerajasthan नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story