ज्यादा पानी वाले नारियल को पहचानने के बेस्ट तरीके

Sandhya Yadav
Nov 13, 2023

तगड़े फायदे

नारियल पानी सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. यह सेहत को कोई तगड़े फायदे पहुंचाता है.

पानी होगा भी कि नहीं

लेकिन जब भी कभी आप नारियल खरीदते हैं तो सबसे पहले मन में यह शंका उठती है कि इसमें पानी होगा भी कि नहीं?

आकार कितना मैटर करता?

दरअसल कई लोग नारियल खरीदते समय सबसे पहले उसके आकार को ध्यान में रखते हैं लेकिन यह गलत है.

पानी से साइज का कनेक्शन नहीं

बता दें कि नारियल का साइज जितना ज्यादा बड़ा होता है, उसमें पानी की मात्रा उतनी ही कम होती है.

मलाई ज्यादा होती

बड़ा नारियल पुराना हो जाता है और उसमें मलाई ज्यादा होती है और पानी कम हो जाता है.

हरा और छोटा

नारियल जितना ज्यादा हरा और छोटा होगा, उसमें मलाई की मात्रा कम होगी और पानी अधिक होगा.

रंग पर ध्यान दें

ध्यान रखें कि नारियल को खरीदते समय उसके रंग पर विशेष ध्यान दें.

हल्के हरे नारियल

हल्के हरे और पीले रंग के नारियल ताजा माने जाते हैं और इनमें पानी की मात्रा भी प्रचुर मात्रा में होती है.

कौन से न खरीदें

जो नारियल गहरे हरे और पुराने दिखते हैं, उनको कभी भी ना खरीदें.

सूखे नारियल

कभी भी सूखे नारियल और डिहाइड्रेट नारियल को गलती से भी ना खरीदें.

नमी वाले नारियल

जब आप नारियल खरीदते हैं तो हाथ में लेते समय हल्की नमी महसूस होती है. ऐसा नारियल अच्छा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story