मां लक्ष्मी

दिवाली के अगले दिन घर की पूरी तरह से सफाई के बाद मां लक्ष्मी का स्मरण करने के बाद ही कोई काम शुरू करना चाहिए

Zee Rajasthan Web Team
Nov 13, 2023

घी का दीपक

दिवाली के अगले दिन मां लक्ष्मी के आगे घी का दीपक जलाने से भाग्य का साथ बना रहता है.

रंगोली हटा दें

दिवाली पर मुख्यद्वार बनी बनी रंगोली को हटाकर साफ करे और एक दीपक जलाएं.

झाड़ू

दिवाली के अगले दिन घर में रखी पुरानी झाड़ूं को फेंक देना चाहिए

पटाखें

रात में बजाए गए सारे पटाखे और दीपक-मोमबत्ती को भी हटा देना चाहिए

ये दिन शुभ

वैसे पुरानी झाड़ूं को फेंकने के लिए शनिवार और अमावस्या का दिन भी बेहतर रहता है.

नकारात्मकता

पुरानी झाडूं घर में नकारात्मकता का संचार कर देती है इसलिए इसे निकाल देना चाहिए

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story