अयोध्या में इस बार की दिवाली खास रही ये इन तस्वीरों में दिख रहा है
Zee Rajasthan Web Team
Nov 13, 2023
पीएम मोदी ने किया शेयर
ये तस्वीरें अयोध्या दीपोत्सव की हैं जिसे पीएम मोदी ने शेयर किया
रोशन हुआ देश
पीएम ने लिखा-पूरा देश अयोध्या में जलाए गए लाखों "दीयों" से "रोशन" हो गया है
जय सिया राम
पीएम मोदी ने कहा- निकलने वाली ऊर्जा पूरे भारत में नए उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम सभी देशवासियों का कल्याण करें और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए प्रेरणा बनें. जय सिया राम."
बना नया रिकॉर्ड
अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित मंदिरों के शहर ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अयोध्या के 51 घाटों पर एक ही समय में लगभग 22.23 लाख दीये जलाए गए.
हर साल भव्य होता दीपोत्सव
2017 में सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के साथ अयोध्या में दीपोत्सव समारोह शुरू हुआ. उस वर्ष, लगभग 51,000 दीये जलाए गए और 2019 में यह संख्या 4.10 लाख हो गई.
मिट्टी के दिए जगमगाएं
2020 में 6 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए गए और 2021 में 9 लाख से अधिक दीये रोशन किए गए. आपको बता दें कि राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन 2024 में 22 जनवरी में होना है.