अकाल मृत्यु

मृत्यु के देवता को नरक चतुर्दशी के दिन पूजा जाता है. ऐसा करने से अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता है.

हनुमान जी

अगर आज के दिन आप यमराज के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं तो लंबी आयु का वरदान मिल जाता है.

मनोकामना पूरी

हनुमान जी की पूजा से आज सभी इच्छित मनोकामना पूरी होती हैं.

हनुमान चालीसा

आज पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें जिससे सभी संकट दूर हो जाते हैं.

चोला चढ़ाएं.

मंगलवार-शनिवार हनुमान जी के बहुत प्रिय दिन हैं तो आज हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

सिंदूर

आज नरक चतुर्दर्शी पर हनुमान जी को सिंदूर भी चढ़ाएं.

तेल

हनुमान जी को चमेली के तेल भी अर्पित करें.

बीज मंत्र

आज की पूजा के दौरान हनुमान जी के इन बीज मंत्र का जाप जरूर करें. ॐ हं हनुमंते नमः

इस मंत्र का रोजाना सुबह शाम 108 जाप करने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. (डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानाकरी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story