क्या आप जानते हैं कौन-सा पक्षी हवा में पीता है पानी?

Sneha Aggarwal
Jun 06, 2024

पक्षी

पूरी दुनिया में कई प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं.

खासयित

सभी हर पक्षी की अपनी विशेष खासियत होती है, जिसकी वजह से वह पूरी दुनिया में जाना जाता है.

हवा में पानी

ऐसे में क्या आप ऐसे पक्षी के बारे में जानते हैं, जो हवा में पानी पी लेता है.

नहीं जानते

शायद ऐसे पक्षी के बारे में कोई भी नहीं जानता होगा.

शुभ

कहानियों के अनुसार, भारत को इस पक्षी में काफी शुभ माना जाता है.

मानसून

यह पक्षी साफ झील में पानी पीते वक्त चोंच बंद भी कर लेता है और मानसून आने के संकेत देता है.

कीटभक्षी

यह पक्षी हवा में बारिश के पानी को पीता है. इस पक्षी का नाम कीटभक्षी है.

जामुन

यह पक्षी जामुन का फल खाना पसंद करता है और यह अपने अंडे दूसरों के घोंसलों में देता है.

चातक

हवा में पानी पीने वाले इस पक्षी को चातक के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story