राजस्थान के इन जिलों में पैर रखते ही भूल जाएंगे गर्मी का एहसास,जल्द करें ट्रिप का प्लान

Anuj Singh
Jun 06, 2024

भीषण गर्मी

राजस्थान में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर देखा जा रहा है.

टूरिस्ट

टूरिस्ट इस भीषण गर्मी से कोई ठंड़ी जगह की तलाश कर रहे हैं.

ठंडक का एहसास

आज हम राजस्थान की ऐस जगह के बारे में बताएंगे,जहां ठंडक का एहसास होगा.

घूमने

भीषण गर्मी में आप राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, माउंट आबू जरूर घूमने जा सकते हैं.

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा शहर को 100 द्वीपों का शहर भी कहा जाता है, यह द्वीप नदीं किनारे बसा सुंदर सा शहर है.

माउंट आबू

माउंट आबू जाकर आप शिमला जैसा नजारा देख सकते हैं, साथ ही मनाली जैसी ठंड का एहसास भी कर सकते हैं.

अरावली पहाड़ियां

खुबसूरत अरावली पहाड़ियों से माउंट आबू शहर घिरा हुआ है, राजस्थान में बसा ये एकलौता हिल स्टेशन है.

नक्की झील

माउंट आबू का नक्की झील भी लोगों को अपने तरफ आक्रषित करता है.इसका नजारा बेहद खूबसूरत और मनमोहक है.

उदयपुर

मानसून के समय उदयपुर की खुबसूरती में चार चांद लग जाता है.

झिलों का शहर

उदयपुर को झिलों का शहर भी कहा जाता है, यहां पर पिछोला झील और आइलैंड अपने तरफ आक्रषित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story