कौन थे खाटू श्याम बाबा के दो भाई?

Sneha Aggarwal
Mar 13, 2024

खाटू नगरी

राजस्थान की सीकर में बाबा श्याम का मंदिर स्थित है.

महाभारत काल

खाटू श्याम बाबा की कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है.

बर्बरीक

खाटू श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक है.

माता-पिता

खाटू श्याम बाबा के पिता घटोत्कच है और माता का नाम नागकन्‍या अहिलावती यानी मोरवी है.

बड़ा बेटा

खाटू श्याम बाबा इनके सबसे बड़े बेटे थे.

दादा

खाटू श्याम बाबा के दादा ताकतवर योद्धा भीम थे.

तीन बाण धारी

खाटू श्याम बाबा को 'तीन बाण धारी' भी कहा जाता है.

हारे का सहारा

इसके अलावा बाबा श्याम पूरी दुनिया में 'हारे का सहारा' कहलाते हैं.

अंजनपर्व और मेघवर्ण

महाभारत के अनुसार, खाटू श्याम बाबा के दो भाई भी थे, जिनका नाम अंजनपर्व और मेघवर्ण था.

युद्ध में लिया हिस्सा

खाटू श्याम बाबा के दोनों भाइयों ने महाभारत के युद्ध में हिस्सा लिया था और बड़ी वीरता से युद्ध लड़ा.

घटोत्कच का वध

वहीं, युद्ध के 14वें दिन कर्ण ने भीम के बेटे घटोत्कच का वध किया था.

अश्वत्थामा

इसके अलावा गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा ने अंजनपर्व और वनसेन को मारा था.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story