प्रदूषण से सेहत बिगड़ी

प्रदूषण के चलते दिल्ली NCR की स्थिति भयावह हो गई है. शाम 4 बजे AQI 450 के पार पहुंच गया. ऐसे में लोगों की सेहत बिगड़ रही है.

Anuj Kumar
Nov 05, 2023

दिल्ली के एक्यूआई का आंकड़ा

सभी शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं. इस सीजन में दिल्ली के एक्यूआई ने 800 का आंकड़ा भी पार कर दिया है

दिल्ली में दमघोंटू जिंदगी

दीपावाली में 9 दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी से दमघोंटू हो गई है.

गैस चेंबर में तब्दील

गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी दिल्ली के लोगों को घरों में भी सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है.

AQI गंभीर श्रेणी में

लुधियाना का 301, खन्ना का 265, जालंधर का 291, अमृतसर का 264, पटियाला का 251 और मंडी गोविंदगढ़ का AQI 277 रिकॉर्ड किया गया.

एक्यूआई 700 के पार

कई इलाकों में एक्यूआई 700 के पार है जो बेहद खतरनाक की श्रेणी में है.

गले में हो रहे इंफेक्शन

शहर में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं. खांसी-जुकाम, गले व आंखों में इंफेक्शन और सांस की बीमारियां इसमें शामिल हैं.

प्रदूषण से बचे रहेंगे

अजवाइन का पानी सुबह-सुबह पीने से समाप्त हो जायेंगे 20 से अधिक रोग. इन दिनों दिल्ली में हो रहे प्रदूषण से बचे रहेंगे.

शहद और गुड़ का सेवन

प्रदूषण से कई बीमारियां हो रही हैं. गुड़ मेटाबॉलिज्म बूस्ट और ब्लड को प्यूरिफाई करता है. शहद और गुड़ के सेवन से इन बीमारियों से निजात पा सकते है.

लंग्स और ब्लड को हेल्दी

खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से आपके सेहत को कई फायदे पहुंचाते है. आजवाइन का पानी आपके लंग्स और ब्लड को साफ रखता है.

मिश्रण पॉल्यूशन को करे दूर

काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट, जबकि शहद में एंटीऑक्सीडेंट है. शहद और काली मिर्च का मिश्रण पॉल्यूशन को दूर करने में टॉनिक का काम करता है.

शहद में अदरक का रस

शहद में गुनगुना अदरक का रस मिलाकर सेवन करें. ये दोनों पहले तो गले और फेफड़ों को शांत करते हैं.

पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली में वायु प्रदूषण के पीछे पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाना है.

दिल्ली की स्थिति भयावह

ड्रोन कैमरा फुटेज में हवा में धुंध की एक मोटी परत दिखाई दी, जो खतरे की घंटी है.

दिल्ली की हवा जानलेवा

दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी से दमघोंटू हो गई है और सभी शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं. ऐसे में अपने सेहत का रखें ख्याल

VIEW ALL

Read Next Story