स्वस्थ रहने के लिए इंसान अलग-अलग तरीके के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करता है. इनमें से एक पिस्ता भी होता है.
पिस्ता लाभकारी
पिस्ता का सेवन शरीर के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. इसमें मैग्नीशियम, विटामिन सी, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट और पोटेशियम समेत कई अन्य पोषक तत्व होते हैं.
सकारात्मक बदलाव
जो लोग रोज पिस्ता का सेवन करते हैं, उनके शरीर में कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं.
दमदार फायदे
आज हम आपको बताएंगे कि ठंड के मौसम में हर रोज पिस्ता के सेवन से शरीर को कौन-कौन से दमदार फायदे मिलते हैं.
इम्यूनिटी पावर
पिस्ता में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. इसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी पावर तेजी से बढ़ती है.
गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर करे
खून में जमा गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए पिस्ता का सेवन काफी लाभदायक माना जाता है.
एक्स्ट्रा फैट नहीं जमा हो पाता
पिस्ता के सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और इंसान ओवर ईटिंग से बच जाता है. इससे शरीर में एक्स्ट्रा फैट नहीं जमा हो पाता है.
आंखों की रोशनी को बढ़ाए
पिस्ता में जॉक्सथिंग और ल्यूटिन नाम के एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं. यह आंखों की रोशनी को बढ़ाने में सहायता करते हैं.
हड्डियों को मजबूत बनाए
पिस्ता हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काफी लाभदायक माना गया है. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम पाए जाते हैं.
डायबिटीज मरीज खा सकते
इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है. अगर डायबिटीज के मरीज से खाना चाहें तो डॉक्टर की सलाह पर आराम से खा सकते हैं.
एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण
पिस्ता में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो कि शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं.