ये हैं थायराइड बीमारी के शुरुआती लक्षण, रहें सतर्क

थायराइड की समस्या

आजकल लोगों में खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते थायराइड की समस्या देखी जा रही है.

साइलेंट किलर

जानकर हैरानी होगी कि थायराइड को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योंकि कई बार इसके लक्षण लोगों को नजर नहीं आते हैं.

इंसान का वजन तेजी से बढ़ता

अगर किसी का वजन तेजी से बढ़ रहा है तो यह उसके लिए चिंता का विषय है. दरअसल थायराइड की वजह से कई बार मेटाबॉलिज्म की स्पीड धीरे पड़ जाती है इसलिए इंसान जो कुछ भी खाता है, उसका पोषण शरीर को नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से इंसान का वजन तेजी से बढ़ता है.

आंखों से जुड़ी दिक्कतें

अगर किसी के नाखून अचानक से पतले और रुखे होने लग जाएं तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए. इसके अलावा नाखूनों पर सफेद लाइंस का नजर आना भी थायराइड का एक लक्षण माना जाता है. इसके अलावा आंखों से जुड़ी दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं.

इम्यूनिटी पावर

थायराइड की बीमारी होने पर सबसे पहले शरीर की इम्यूनिटी पावर कमजोर होने लगती है. इससे अन्य तरह की बीमारियां शरीर पर हमला कर सकती हैं.

थकावट

थायराइड में इंसान को काफी थकावट महसूस होती है.

महिलाओं की आवाज बदल जाती

थायराइड का सबसे ज्यादा सेक्सुअल लाइफ पर असर देखने को मिलता है. इसके होने पर इंसान अपने पार्टनर के साथ फिजिकल होने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाता है. थायराइड से जूझ रही महिलाओं की आवाज बदल जाती है.

अनियमित पीरियड

अगर किसी महिला को थायराइड की शिकायत है तो उसका पीरियड समय से पहले आने लगते हैं. इसके कारण वह डिप्रेशन में भी जा सकती है.

इलाज जरूरी

अगर आप इन सभी लक्षणों से जूझ रहे तो समय रहते अपना इलाज अवश्य करवाएं.

VIEW ALL

Read Next Story