चुनावी रंग में जयपुर शाही परिवार मनाएगा काले कपड़े पहनकर दिवाली! जानें वजह

रंग-बिरंगे कपड़े

दिपावली पर लोग खूब नए-नए और रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर दिपावली बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.

कला रंग

लेकिन अगर कोई काले रंग के कपड़े पहनकर दिपावली मनाये तो सुनने में अजीब लगता है.

काले रंग की पोशाक

दिपावली के लिए जयपुर राजपरिवार के सभी लोग काले रंग की पोशाक पहनते हैं.

कारण

राजपरिवार के लोग बताते हैं कि काले कपड़े पहनने का कारण यह हैं कि युद्ध में अपने पूर्वजों के बलिदान और उनकी शहादत को याद करते हुए राजपरिवार के सभी लोग काले कपड़े पहनते हैं.

आगामी पीढ़ी

शाही परिवार की आगामी पीढ़ी के सदस्य भाजपा सांसद दीया कुमारी, पद्मनाभ सिंह, लक्ष्यराज सिंह, गौरव सिंह भी इस परम्परा को लगातार निभाते आ रहे हैं.

भीषण युद्ध

काले कपड़े पहनने के पीछे का मुख्य कारण दिपावली के समय ही अमावस्या के दिन राजपरिवार के पूर्वजों ने एक भीषण युद्ध लड़ा था.

रिवाज

इस युद्ध में जयपुर के शाही परिवार के कई लोग शहीद हुए. इसी दिन उन्हें काले कपड़े पहनकर श्रद्धांजलि भी देने का रिवाज वर्षों से चला आ रहा है.

राजा सोध देव की मृत्यु

एक कहानी और जुड़ी हुई हुई हैं जिसके बारे में कहां जाता है कि 10वीं शताब्दी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कछवाहा राजा सोध देव की मृत्यु हुई थी.

दिवाली

जिसके बाद जब उनके भाई ने गद्दी संभाली, तो उनकी रानी नाराज होकर जयपुर के खोह-नागोरियन इलाके में आकर रहने लगी और उन्होंने काली पोशाक पहकर ही दिवाली मनाई.

तब से जयपुर के शाही परिवार में इस तरह की दिवाली मनाने का रिवाज शुरू हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story