Health News:खाएं ये पत्तियां,बॉडी में आएगी शेर जैसी फुर्ती

Anuj Singh
Apr 30, 2024

फायदेमंद

भारत देश में कई तरह के औषधीय पौधे पाए जाते हैं.जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

अतिबला

इसी मे से एक पौधा है अतिबला का,अतिबला पीले फूल वाला सुंदर पौधा होता है.

दवाइयां

अतिबला के पौधे से कई प्रकार की सालों से दवाइयां बनाई जाती हैं.

तीखा और कड़वा

अतिबला के पत्तों का स्वाद तीखा और कड़वा होता है.इसके पत्तों, फूल और बीज में कई अलग-अलग तरह के गुण पाए जाते हैं.

बीजों का सेवन

अतिबला के बीजों के सेवन से बवासीर के लक्षणों से बचा जा सकता है.साथ घाव जल्द ही सही हो जाता है.

एंटीडायबिटिक कंपाउंड

अतिबला के सेवन से बॉडी के अंदर एक एंटीडायबिटिक कंपाउंड होता है.साथ ही शरीर इंसुलिन बनाने के लिए उत्तेजित होता है.

पत्थरी

इसके पत्तों के साथ-साथ इसके जड़ों में भी कई सारे गुणों का संचार होता है.जिसके सेवन से पत्थरी की समस्या कम होती है.

अतिबला के सेवन से खांसी के साथ अंदर जमी बलगम बाहर निकल जाती है.

लेकिन ज्यादा मात्रा में इसके उपयोग से शरीर में विषाक्त प्रभाव पैदा हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story