लड्डू गोपाल को झूला झुलाते समय ना करें ये गलती

Pragati Awasthi
May 01, 2024

सुंदर बाल गोपाल

लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराकर पूरे विधि विधान से साफ कर नए वस्त्र पहनाए जाते हैं.

सुख समृद्धि

लड्डू गोपाल की पूजा से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है और कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है.

नियम जरूरी

लड्डू गोपाल को झूला झुलाने से मनोकामना की पूर्ति होती है, लेकिन इससे पहले कुछ नियमों का ध्यान रखें.

श्रृंगार

घर में स्थापित लड्डू गोपाल को पहले स्नान आदि के बाद उसका श्रृंगार करना ना भूलें.

समय का रखें ध्यान

लड्डू गोपाल को भोजन करने के कुछ समय के बाद भी झूला झुलाएं.

पंसद का भोग

लड्डू गोपाल को माखन मिश्री बहुत पसंद है इसका ध्यान रखें.

मन विचार स्वच्छ

लड्डू गोपाल को झूला झुलाते समय मन में विचार बिल्कुल स्वच्छ होने चाहिए.

लोरी गाएं

लड्डू गोपाल को झूला झुलाते समय लोरी गानी चाहिए.

कोई शोर नहीं

लड्डू गोपाल के झूले में लगे पर्दे जरूरी लगा दें ताकि नींद में विग्घ ना पड़े

मन ही मन करें मंत्र जप

सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज, अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:

कब सोएं

जब लड्डू गोपाल को सुला दें तभी बाकी परिवार के सदस्यों को सोना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story