झील

आज हम राजस्थान के एक ऐसी झील के बारे में बताएंगे,जहां आपको गर्मी से राहत मिल सकती है.

चिलचिलाती गर्मी

चिलचिलाती गर्मी में अकसर हम किसी झील के किनारे घूमने जाते हैं.

'नक्की झील'

राजस्थान के माउंट आबू की सबसे फेमस झील 'नक्की झील' पूरे प्रदेश में फेमस है.

मीठे पानी की झील

सबसे ऊंचे स्थान पर बनी'नक्की झील'को मीठे पानी की झील भी कहा जाता है.

नौकायन

'नक्की झील'पर आकर पर्यटक नौकायन का आनन्द ले सकते हैं.

जानकारों के अनुसार रसिया बालम ने अपने नाखून से सिर्फ 1 रात में खोदा था.

250 सिढियां

माउंट आबू के नक्की झील से लगभग 250 सिढियां चढने के बाद आप टॉड रॉक पहुंच सकते हैं.

टॉड रॉक

टॉड रॉक की उंचाई से पूरा शहर नक्की झील व आसपास की वादियों का आंनद लिया जा सकता है.

पर्यटन स्थल

नक्की झील माउंट आबू का सबसे बड़ा और सबसे सुंदर पर्यटन स्थल माना जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story