रावण की लाडली को हो गया था राम भक्त हनुमान से प्यार

Sneha Aggarwal
Nov 12, 2023

रावण का परिवार

रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी और बेटे अक्षय कुमार व मेघनाथ के बारे में बताया गया है.

रावण

लेकिन रामायण में कहीं भी रावण की बेटी के बारे में नहीं बताया गया है.

रावण की लाडली

हालांकि रामायण के अन्य कई संस्करणों में रावण की बेटी का जिक्र है.

रामायण

थाईलैंड की रामकियेन रामायण और कंबोडिया की रामकेर रामायण के मुताबिक, रावण की बेटी के बारे में जिक्र किया गया है.

सुंदर

इसके मुताबिक, रावण की बेटी का नाम सुवर्णमछा या सुवर्णमत्स्य था. कहा जाता है कि रावण की बेटी सुवर्णमछा बहुत सुंदर थी. उनकी स्किन सोने की तरह चमकती थी.

रावण युद्ध

रामकियेन रामायण और रामकेर रामायण के मुताबिक, रावण युद्ध में जब वानर सेना की और से पत्थर डालें गए तब हनुमान जी ने समुद्र में देखा.

नर्देश

हनुमान जी ने देखा कि कुछ लोग समुद्र से पत्थर उठाकर कहीं और ले जा रहे हैं, जिसका नर्देश एक कन्या दे रही है.

प्यार

वहीं, जब सुवर्णमछा ने हनुमान जी को देखा तो वह उनसे प्यार कर बैठी. ऐसे में हनुमान जी ने उसके मन की बात जान ली.

रावण की बेटी

हनुमान जी ने सुवर्णमछा से पूछा कि वह कौन है, तो उसने बताया कि वह रावण की बेटी हैं और वह उसकी मदद कर रही हैं.

रामसेतु का निर्माण

ऐसे में हनुमान जी ने सुवर्णमछा से कहा कि रावण अधर्म कर रहा है. वहीं, सुवर्णमछा से सारे पत्थर वापस दे दिए, जिससे रामसेतु का निर्माण हुआ.

Note

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story