पूरी देश आज दिवाली मना रही है. हर शहर, हर घर रोशनी से नहाया हुआ है.
Chanchal Kumari
Nov 12, 2023
जयपुर की दिवाली
लेकिन राजस्थान में जयपुर की दिवाली सबसे खास होती है. जिसे लोग देखने के लिए विदेश से लोग आते हैं.
5 लाख बल्ब लाइट
गुलाबी नगरी में इतने भव्य तरीके से मनाई जा रही है कि इस बार पूरे शहर में रंगीन 5 लाख बल्ब लाइट लगी है. पिंक सिटी दुल्हन की तरह सज गया है.
शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्के इंदरा बाजार के व्यापारियों का कहना है एक महीने में 35 करोड़ रुपय से भी ज्यादा की रंगीन लाइटें बेची गई है.
टूरिस्ट
हर साल तो वैसे तो राजस्थान में पूरे साल ज्यादा टूरिस्ट आते है. लेकिन दिवाली के वक्त यह संख्या डबल हो जाती है. क्योंकि जयपुर की दिवाली हर विदेशी देखने के लिए उत्सुख रहते है.
धूमधाम
जयपुर के अलवा पुष्क में बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है. यहां पर विदेशी लड़कियां भी पटाखे फोडती है.
जयपुर के हवामहल से लेकर नाहरगढ़ किले को दुधिया से नहाया हुआ दिख रहा है.