श्री सांवलियाजी सेठ मंदिर में आया इतने करोड़ का चढ़ावा, गिनते-गिनते लोग परेशान

रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के श्री कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ के भंडार में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ राशि चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है.

सांवलिया सेठ का खुला भंडारा

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ महीने बाद खोले गए सांवलिया सेठ के भंडारे से इस बार 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपये निकले हैं.

डेढ़ महीने बाद खोला गया

होली के पर्व के चलते इस बार सांवलिया सेठ का भंडार डेढ़ महीने बाद खोला गया था.

चार राउंड में गिनती

चार राउंड में पूरी हुई गिनती में भंडारे से कुल 14 करोड़ 19 लाख 36 हजार 110 रुपये निकले.

भेंट कक्ष और ऑनलाइन से मिले इतना

भेंट कक्ष और ऑनलाइन से सांवरा सेठ को 4 करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपये मिले.

कुल 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपये

कुल 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपये सांवरा सेठ को चढ़ावे में चढ़ाया गया है.

सोना-चांदी भी मिला

नगदी के अलावा सांवलिया सेठ को इस बार भंडारे से 560 ग्राम सोना और भेंट कक्ष से 303 ग्राम 830 मिलीग्राम सोना और 82 किलो 16 ग्राम चांदी प्राप्त हुई.

फॉरेन करेंसी का भी चढ़ावा

भंडारे में इस बार एक अमेरिकी डॉलर मूल्य के 820 नोट के साथ-साथ फॉरेन करेंसी का भी चढ़ावा आया, जिसमें एक डॉलर मूल्य के 820 अमेरिकी डॉलर भंडारे में चढ़ाए गए.

12 देशों की करेंसी भी प्राप्त हुई

वहीं अमेरिकी डॉलर के अलावा यूएई, थाईलैंड, इंग्लैंड, कुवैत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, ओमान, कजाकिस्तान और म्यांमार सहित 12 देशों की करेंसी भी प्राप्त हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story