कहां है महाभारत के योद्धा बर्बरीक का मंदिर?

योद्धा

बर्बरीक महाभारत का एक महान योद्धा था.

पुत्र

बर्बरीक घटोत्कच और अहिलावती (मोरवी) के सबसे बड़े बेटे थे.

मोरवी की शिक्षा का पालन

बर्बरीक को उनकी मां मोरवी ने यही सिखाया था कि हमेशा हारने वाले पक्ष की तरफ से युद्ध लड़ना.

शक्तिशाली

बर्बरीक इतने शक्तिशाली थे कि पलक झपते ही महाभारत के युद्ध में वीरों को मार सकते थे.

शीश का दान

वहीं, उनकी ताकत के बारे में श्रीकृष्ण को पता था ऐसे में उन्होंने बर्बरीक से शीश का दान मांग लिया था.

युद्ध

कहते हैं कि बर्बरीक के कटे हुए सिर ने अन्त तक युद्ध देखा था.

राजस्थान

बर्बरीक यानी खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में है.

तीन बाण धारी

खाटू श्याम बाबा को तीन बाण धारी भी कहा जाता है.

महाभारत का युद्ध

क्योंकि बर्बरीक के पास ऐसी धनुर्धारी विद्या थी जिससे महाभारत का युद्ध समाप्त हो सकता था.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story