सुपारी के 6 आसान टोटके, भर-भर कर देंगे पैसा

Zee Rajasthan Web Team
Jun 08, 2024

किस्मत चमक जाएगी

पूजा पाठ में अनिवार्य रूप से प्रयोग होने वाली सुपारी के ये आसान से उपाय किस्मत पलट सकते है.

लॉकर में रखें

पूजा पाठ या हवन के दौरान प्रयोग की गयी सुपारी को अपने लॉकर में रख दें, ताकि धन आता रहे.

पीपल के पेड़ पर

पीपल के पेड़ पर शनिवार रात पूजा के बाद सुपारी को एक रुपए के सिक्के पर रखे.

पान के पत्ते के साथ

दूसरे दिन जाकर पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें और सुपारी और सिक्के को पत्ते के अंदर लाल धागे से बांधकर रख ले.

पैसों की किल्लत दूर

अब इस पत्ते में बंद सुपारी और सिक्के को धनस्थान पर रखें, कभी पैसों की किल्लत नहीं होगी.

जरूर काम पूरे

किसी जरूरी काम पर जाते समय दो लौंग मुंह में रखें और एक सुपारी को मंदिर में अर्पित करें.

नेगेटिविटी दूर

ऐसा करने पर हर काम में सफलता मिलेगी और नकारात्मकता का नाश होगा.

चांदी की डिब्बी

एक सुपारी को चांदी की डिब्बी में गुलाल लगाकर पूर्मिणा के दिन पूजा स्थान पर रखें.

पट ब्याह

ऐसा करने पर शादी ब्याह की परेशानियों का अंत होता है.

पूजा करें

पान के पत्ते पर घी से स्वास्तिक बनाकर सुपारी को कलावे से लपेट कर उस पर रखकर पूजा करें.

दुखों का अंत

ऐसा करने पर किसी भी तरह की परेशानी का अंत खुद ही हो जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story