इस अप्सरा ने दिया था अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप?

Anuj Singh
Jun 09, 2024

अज्ञातवास

14 साल के अज्ञातवास के दौरान अर्जुन इंद्र के पास अस्त्र-शस्त्र लेने के लिए गए थे,5 साल तक वहीं रहे थे.

खूबसूरत अप्सरा

इस दौरान इंद्र की सबसे खूबसूरत अप्सरा महान धर्नुधर अर्जुन पर मुग्ध हो गईं थीं.

श्राप

लेकिन प्यार होने के बाद भी ऐसा क्या हुआ उसने अर्जुन को नपुंसक होने का श्राप दिया था.

अप्सरा उर्वशी

इंद्र की सबसे खूबसूरत अप्सरा उर्वशी अर्जुन को अपना दिल दे बैठी थी.

युधिष्ठिर

अर्जुन अस्त्र-शस्त्र लेने के लिए युधिष्ठिर के कहने पे गए थे.

अलग महल

इंद्रलोक में अर्जुन को एक अलग महल दिया गया था,जहां 5 सालों तक अर्जुन रहे थें.

शिक्षा

इन 5 सालों में अर्जुन ने अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा प्राप्त की थी.

नपुंसक का जीवन

उर्वशी के श्राप के कारण अर्जुन को कुछ समय तक नपुंसक का जीवन गुजारना पड़ा.

चित्रसेन

चित्रसेन अप्सरा उर्वशी से बोला की अर्जुन तुमके देखते रहते हैं, वो तुमसे प्रेम करते हैं.तुमको उनसे मिलना चाहिए.

यह सुनकर उर्वशी सजधजकर अर्जुन के पास जाऊंगी.

आकर्षित

उर्वशी ने अर्जुन से कहा कि मैं आपके प्रति आकर्षित हूं.

लेकिन अर्जुन ने मना कर दिया और कहा आप मेरी मां की तरह हो,उर्वशी चाहती थीं कि अर्जुन के साथ मिलन करें.

सम्मानहीन नपुंसक

इस पर उर्वशी ने श्राप दिया कि तुम सम्मानहीन नपुंसक होकर स्त्रियों के बीच ही रहोगे.

इंद्र को जब ये बात पता चलि तो उन्होंने कहा कि अज्ञातवास के दौरान एक वर्ष तक नपुंसक बनकर रहोगे.

VIEW ALL

Read Next Story