शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने ब्यावर क्षेत्र के रीको एरिया में कार्रवाई को अंजाम दिया.कार्रवाई के दौरान टीम ने मैसर्स किरण इंडस्ट्रीज में टेलकम पाउडर मिला कर तैयार कर रहे 420 किलोग्राम जीरा जब्त किया है.
सरमथुरा
सरमथुरा उपखंड के मठ मल्लपुरा गांव के पास शुक्रवार शाम को हुए झगड़े में मौत के बाद मृतक युवक के परिजनों ने शव को पुलिस थाने के मुख्य गेट पर रख दिया है, जहां पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
धौलपुर
धौलपुर जिले में बाड़ी बिजली विभाग के सहायक अभियंता हर्षाधिपति के साथ 28 मार्च 2022 को कार्यालय पर मारपीट की गई थी, इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को जिले की डीएसटी और क्यूआरटी टीम ने गिरफ्तार किया है.
डूंगरपुर
डूंगरपुर जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है.जिले भर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है.इधर बीती रात भी चोरों ने डूंगरपुर शहर के पुराना बस स्टैंड पर पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर दूर स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान को निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख से अधिक के पार्टस चोरी कर लिए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सुजानगढ़
सुजानगढ़ के निकट एनएच 58 पर आज सुबह एक कैमिकल से भरा टैंकर पुलिया के ऊपर से गुजरते हुए पलटी खा गया.घटना की सूचना पर जसवंतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, और पलटे हुए टैंकर को खड़े करने के लिए क्रेन मंगवाई.
क्षत्रिय घांची
आज क्षत्रिय घांची समाज के 890 वा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा सूरजपजोल से रवाना होकर सोमनाथ मंदिर पहुंची और महादेव की आरती की गई.जुलूस सराफा बाजार से होते हुए बड़ा पास से भेरू घाट पर विसर्जन हुआ.
गढ़वाल
गढ़वाल हत्या मामले में गवाह की हत्या के इरादे से हथियारों सहित भेजे गए तीन शार्प शूटरों के मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कपिल पंडित निवासी बेवड हमीरवास को गिरफ्तार किया है .
भव्य रैली
महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर निकली भव्य रैली.जूनी कचहरी में मुख्या कार्यक्रम हुआ.महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समित्ति एवं नगर परिषद करेगी.
जनजीवन प्रभावित
राजस्थान में भीषण कहर से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.भीषण गर्मी के चलते राजधानी जयपुर में रात्री पर्यटन के लिए आरटीडीसी की ओर से नाहरगढ फोर्ट पर सुविधाएं बढाई.
खेतड़ी
खेतड़ी और खेतड़ी नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली.
क्षत्रीय महासभा युवा
महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर रावतभाटा में क्षत्रीय महासभा युवा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर में आयोजित किया.रक्तदान शिविर में 208 यूनिट रक्तदान हुआ.
अलवर
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अलवर में महावर धर्मशाला में रोटरी क्लब अलवर ग्रेटर के कार्यक्रम में हुए शामिल. प्रोस्थेटिक हैंड डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में हुए शामिल.
फैमिली कोर्ट-2
शहर की फैमिली कोर्ट-2 ने पति-पत्नी के तलाक से जुड़े एक मामले में कहा है कि पत्नी का पति के खिलाफ पीएम, सीएम, महिला आयोग, पुलिस कमिश्नर से झूठी शिकायत दर्ज कराना व दहेज प्रताड़ना का झूठा केस दर्ज कराना मानसिक क्रूरता माना जाएगा.