Rajasthan News: हवामहल क्षेत्र में खुले में मीट की दुकान के विरोध के मामले में रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने कहा - कानून सबके लिए एक समान लागू हो. 'पिक एंड चूज़' नहीं हो. जुबेर बोले - अगर सड़क पर दुकान नहीं लगानी. तो राजापार्क, बनीपार्क और MI रोड से भी हटाओ. बता दें कि स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा था कि जयपुर को कराची नहीं बनने देंगे. इस बयान पर कांग्रेस विधायक जुबेर खान बोले. क्या 75 साल में कराची बना दिया? कहा - इस मिट्टी में पैदा हुए, इसी में मरेंगे. जुबेर खान ने कहा कि उनके जन्म से पहले से कांग्रेस ने देश के लिए काम किया है.