Rajasthan News: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बने रविन्द्रसिंह भाटी सोमवार को विदेश से जोधपुर लौटे. इंडिगो मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले कि जितने भी मेरे सहयोगी हैं, मेरे मित्र हैं, मेरे क्षेत्र के लोग हैं. जिनकी वजह से मैं आज यहां पहुंचा हूं उन सब की राय लेकर जो भी निर्णय होगा. जल्द ही आपके बीच में होऊंगा. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लोकसभा को लेकर उन्होंने एक पोस्ट किया था. जिस पर कहा कि अभी आया हूं जल्द ही राय लेकर बात करेंगे. देखिए वीडियो-