Who is b d kalla: डॉ बीडी कल्ला यानि बुलाकी दास कल्ला राजस्थान की राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक है. जो पहली बार 1980 में बीकानेर विधानसभा सीट से लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद 1985, 1990, 1998, और 2003 में लगातार जीत हासिल की. फिर 2018 में विजयी पताका लहराया. जीत का छक्का लगाने वाले बीडी कल्ला पहले प्रोफेसर थे. जानिए उनके बारे में कुछ इंटरस्टिंग फैक्टस. देखिए वीडियो-