Vasundhra Raje : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झालावाड़ दौरे पर है. अपने दौरे के चौथे दिन आज वसुंधरा राजे झालरापाटन शहर पहुंची और शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर देव दर्शन किए. राजे ने झालरापाटन शहर के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर जल अर्पित किया. जिसके बाद वसुंधरा राजे अति प्राचीन चंद्रमौलेश्वर चंद्रभागा मंदिर पहुंची और वहां भी भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. जिसके बाद वसुंधरा राजे झालरापाटन शहर के मध्य स्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर पहुंची और भगवान पद्मनाथ स्वामी के दर्शन किए. राजे जब झालरापाटन शहर की सड़कों से गुजरी, तो शहरवासियों ने भी उनके अभिनंदन में पलक पांवडे बिछा दिए.