Dance Video : सोशल मीडिया पर वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) छाई रहती है. अंजिनी धवन का डांस लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की. जिसमें वो वह 2008 की फिल्म रेस से कैटरीना कैफ और सैफ अली खान के गीत ख्वाब देखे पर डांस करते हुए नजर आई. डांस स्टेप्स देख लोगों को कैटरिना कैफ याद आ गई. देखिए वीडियो-