Udaipur News: उदयपुर जिले के वल्लभनगर क्षेत्र का सबसे बड़ा सरजणा बांध छलक गया. बांध पर चादर चलने से क्षेत्र के लोगो में खुशी का माहौल है. पिछले कई समय से क्षेत्रवासियों को सरजणा बांध के छलकने का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है. इस बांध की राजस्थान में सबसे लंबी रपट के रूप में पहचान है. बांध के 880 मीटर लंबी रपट से पानी एक झरने के रूप में नीचे गिरता है. बांध के छलकने की सूचना आसपास के क्षेत्रवासियों को मिली तो बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस मनमोहक नजारे को देखने पहुंचे गए.