सुप्रीम कोर्ट ने आपत्तिजनक बयान को लेकर नूपुर शर्मा पर सख्त टिप्पणी की है.सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा कि उनके बयान ने पूरे देश को आग के मुहाने पर खड़ा कर दिया. कोर्ट की ये तल्ख टिपण्णी उदयपुर में हुई हत्या और बवाल से जोड़कर देखा जा रहा हैं..। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के बयान को उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का जिम्मेदार माना हैं..सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नुपुर का वक्तव्य आपत्तिपूर्ण था, कोर्ट ने सवाल पूछते हुए कहा कि उनको ये कमेंट करने का अधिकार किसने दिया.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने नुपूर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया उस पर कार्रवाई हुई, लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है? वहीं उनकी तरफ से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि वो अपने शब्दों के लिए माफी मांग चुकी हैं और वो अपने शब्द वापस ले चुकी हैं । कोर्ट ने कहा कि उन्होंने माफी मांगने में बहुत देरी की.., दूसरा उन्होंने यह कहकर माफी मांगी कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो.