Udaipur News : राजस्थान में होली पर दीवाली मनाई जाती है. जी हां, आपने अब तक रंगों और पानी से होली का त्यौहार मनाते हुए लोगों को देखा, लेकिन क्या कभी बंदूको और तोप की गर्जना के बीच आतिशी के नजरों के साथ किसी को होली का त्यौहार मनाते नहीं देखा है तो, आइए हम आपको दिखाते हैं होली का एक ऐसा ही रंग जो उदयपुर के मेनार गांव में देखने को मिलता है. रियासत काल से चली आ रही या परंपरा आज भी मेनारिया ब्राह्मण समाज के लोग बदस्तूर निभा रहे हैं. यहां लोग होली पर रंग नहीं लगाते, बल्कि तोपों ओर बंदूकों से गोलियां चलाते हैं. लोग जमकर नाचते-गाते हैं. जश्न का यह सिलसिला सारी रात चलता है. देखिए ये वीडियो-