राजस्थान के 22 बडे बांधों में से 16 बांध लबालब है.इन सभी बांधों में 82 फीसदी जलस्तर पहुंच गया है.ऐसे में अगले साल पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी. राजस्थान के बडे बांधों अबके मानसून लबालब हो गए है.जिसके बाद जलसंकट दूर हो गया है.राज्य को 22 बडे बांध पानी पिलाने है,जिसमें से 16 बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है.पिछले साल इन बडे बांधों में मानसून सीजन में सिर्फ 45 फीसदी ही पानी था,लेकिन अबकी बार जलस्तर 82 फीसदी तक पहुंच गया है.सभी बडे बांधों की क्षमता 8104 एमक्यूएम है,जिसमें से 6647 एमक्यूएम पानी की मात्रा दर्ज की गई है