Republic Day, 26 January: 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ने वाले सूबेदार तेजाराम पूनिया 101 वर्ष की उम्र में मना रहे 75 वां गणतंत्रता दिवस मना रहे हैं. देश की आजादी की लड़ाई देख देशभक्ति जगी तो 1948 में सेना में भर्ती हुए थे. सांचौर जिले के आकोली निवासी पूर्व सूबेदार तेजाराम पूनिया का जन्म देश की गुलामी की समय 1923 में हुआ था 19 मार्च 1948 को भारतीय सेना में भर्ती हुए पूर्व सूबेदार तेजाराम ने जवानी में जब देश के आजादी की लड़ाई देखी तो उनके मन में भी देशभक्ती जगी. फिर वो सेना में शामिल हुए. युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी हो देश के लिए मरने मिटने के लिए तैयार रहना चाहिए. देखिए वीडियो-