Jaipur News : अड़ानी ग्रुप को केन्द्र सरकार की तरफ़ से गैर ज़रूरी फायदा दिये जाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज राजभवन का घेराव किया. राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस ने सिविल लाइन फाटक पर सांकेतिक घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए उसकी जांच की मांग की. रंधावा ने कहा कि आखिर पता तो चले कि पुलवामा में जवान शहीद हुए कैसे? रंधावा ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इलेक्शन के चलते यह सब कुछ हुआ हो? इसके साथ ही रंधावा ने अड़ानी के विरोध के बजाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बीजेपी के विरोध पर ध्यान फोकस करने को कहा. रंधावा ने बोले, हमारे यहां एक कहावत है कि भेैंस को मार दो तो जुएं अपने आप खत्म हो? जाएंगी. रंधावा ने कहा कि मोदी और बीजेपी को मारो तो अड़ानी जैसे तो अपने आप ही खत्म हो? जाएंगे.