Tonk News: नवाबी नगरी टोंक में आज ऐतिहासिक कोड़ा मार होली बड़ी धूमधाम के साथ खेली गई. पुरानी टोंक इलाके के हीर चौक में गुर्जर समाज की महिलाएं, पुरुष और भारी तादाद में युवा जुटे. हीरा चौक में एक बड़े बर्तन में रंग तैयार किया गया. फिर सात कोड़े तैयार किए गए. इसके बाद शुरू हुआ होली का धमाल. होली के इस धमाल में महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर कोड़े बरसाए.... दरअसल टोंक शहर की यह कोड़ा मार होली सदियों पुरानी है. कहते हैं कि जब टोंक बसा था और सोलंकियों का राज हुआ करता था तब से ही यह कोड़ा मार होली खेली जाती है. देखिए वीडियो-