RBSE 5th Result 2023 : प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा- 5,2023 का परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जारी किया गया. डॉ कल्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा. प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 14,68,130 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7,67,357 छात्र एवं 7,00,772 छात्राएं पंजीकृत थी. परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28,687 जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19.131जैसलमेर जिले से शामिल हुए. देखिए वीडियो-