Rashifal Today, 20 October: मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर न करें. वृषभ राशि के जातकों के प्रेस जीवन में नीरसता आएगी. मिथुन राशि आज किसी अपने का मार्गदर्श काम आ सकता है. कर्क राशि प्राइवेट जॉब वालों का आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. सिंह राशि नौकरी करने वालों पर काम का बोझ कम रहेगा. कन्या राशि आज आप बाहर घुमने का प्लान बना सकते हैं. तुला राशि धन लाभ के संकेत दिखाई देते हैं. वृश्चिक राशि साथी के साथ भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे. धनु राशि कुछ बातों को लेकर मन आशंकित रहेगा. मकर राशि सभी आपसे प्रसन्न रहेंगे. कुंभ राशि के जातक प्रेम संबंध की जानकारी घरवालों को दे सकते हैं. मीन राशि के जातकों का आज का दिन स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं रहेगा. देखिए आज का राशिफल-