Rajendra Singh Rathore: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया ( Gulab Chand Kataria ) के असम का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Legislative Assembly ) का नेता प्रतिपक्ष का पद बीजेपी ने भर दिया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ( Rajendra Singh Rathore ) को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है. इस का फैसला भाजपा ने विधायक दल की बैठक के दौरान लिया है. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे एक जमीनी कार्यकर्ता को विधायक दल का नेता चुनकर नेक काम को सौंपा हैं इसको लेकर में सभी मंत्रीयों का आभार जताता हूं.राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) ने मेरे नाम का प्रस्ताव किया है.