Rajasthan News:आपको वो दिन याद है जब राजस्थान में सीएम फेस की घोषणा होनी थी. तारिख थी, 12 दिसंबर 2023 और दिन था मंगलवार, बीजेपी के दिग्गज नेता बैठे हुए थे. राजनाथ सिंह थे.पूर्व सीएम वसुंधरा राजे थी. वसुंधरा राजे ने ही पर्ची खोली और सामने नाम आया भजनलाल शर्मा. इसके बाद ये वीडियो खूब वायरल हुई, और वसुंधरा के हाव भाव क्या थे. ये कहने की जरुरत नहीं, पर अब राजनीतिक गलियारों में ये सवाल उठ रहा है कि वसुंधरा राजे चुप क्यों है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोई नया विकल्प तलाश रही हैं?