Rajasthan News : राजस्थान के प्रदेशभर के कई इलाकों में इस समय भयंकर गर्मी का मौसम जारी है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह के दौरान नौतपा आरंभ हो जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नौतपा का मतलब नौ दिनों तक भयंकर गर्मी से होता है. नौतपा की शुरुआत तब होती है जब इस पृथ्वी पर प्रत्यक्ष देवता माने जाने वाले सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हुए कुल 15 दिनों तक की यात्रा पर रहते हैं. इन 15 दिनों के शुरुआत नौ दिनों तक सबसे ज्यादा गर्मी होती है. दरअसल जब सूर्यदेव ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र में होते है. तब सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है जिस कारण से प्रचंड गर्मी पड़ती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल सूर्यदेव 25 मई को सुबह 08 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसी के साथ नौ दिनों तक नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 5 जून तक रहेंगे। इसी के साथ नौतपा खत्म हो जाएगा.