Rajasthan News : जयपुर में 10 साल बाद राजस्थान मदरसा बोर्ड भर्ती का रास्ता खुल गया है. 6843 शिक्षा अनुदेशकों की जल्द भर्ती होगी. इनमें से 2500 कम्प्युटर अनुदेशक की भी भर्ती होगी. वित्त विभाग की अनुमति मिलने के बाद विभाग भर्ती करेगा. एससी-एसटी और महिला आरक्षित सीटों के आधार पर भर्ती होगी. प्रदेशभर के मदरसों में 2 लाख 7 हजार विधार्थी अध्ययनरत हैं.