Rajasthan News : राजस्थान में करीब 1.75 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ताओं को होली के त्यौहार से पहले महंगाई का झटका लगा है. तेल-गैस कंपनियों ने आज से घरेलू (Domestic Gas Cylinder Price) और कॉमर्शियल (Commercial Gas Cylinder Price) उपयोग के रसोइ गैस सिलेण्डर 50 रुपए से लेकर 350 रुपए तक महंगे कर दिए है. पिछले साल की रिपोर्ट देखे तो रसोई गैस सिलेण्डर 203 रुपए तक महंगा हो गया है. वहीं लोगों को सब्सिडी भी मिलना पिछले 3 साल से बंद है. तेल-गैस कंपनियों के इस निर्णय से जहां आम उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी, वहीं राज्य सरकार को भी अगले महीने से ज्यादा आर्थिक भार पड़ेगा. क्योंकि राज्य की गहलोत सरकार ने एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना कनेक्शन वालों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की है. तेल कंपनियों की ओर से जारी आज नई रेट लिस्ट में रसोई गैस सिलेण्डर पर 50 रुपए और कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर पर 350 रुपए की बढ़ोतरी की है.