Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने महिला अपराधों (Crime Against Women) को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) पर निशाना साधा. इस राजस्थान में हो रहे क्राइम को लेकर सरकार को जमकर घेरा. राजस्थान में हुई विभिन्न अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर जमकर बरसी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में महिला उत्पीडन चरमसीमा पर है. बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने यहां एक बयान में कहा कि साल 2022 में दलितों पर 8 हजार से ज्यादा मुकदमें दर्ज हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए हुए हिंदूओं के घरों पर सरकार ने बुल्डोजर चला दिया है. राजे ने कहा कि ऐसी सरकार को राज में रहने की कोई जरूरत नहीं है.