Kotputli News: बीकानेर-बाड़मेर (Bikaner-Barmer) में अचानक जमीन धंसने के मामले सामने आए. जिसे देखकर हर कोई हैरान था. वहीं कोटपूतली (Kotputli) में जमीन धंसी तो नगरपरिषद की दावों की पोल खुल गई. शहर में शिवरेज लाईन बिझाने के काम में धांधली नजर आई. पहली ही बारिश में बिछाई गई लाईन में गहरे गड्डे बने. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कोटपूतली थाने के पास मिट्टी धंस गई. शिवरेज लाईन बिझाने की शहर में कई जगहों से शिकायतें मिल रही हैं. देखिए वीडियो-