Rajasthan News, Ajmer Sharif: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को ''आज बसंत मना ले सुहागिन..., ख्वाजा मोइनुददीन के दर आ जाती है बसंत.और नाजो अदा से झूमना, ख्वाजा की चौखट चूमना...जैसे बासंती गीत गूंजें. बसंत का जुलूस सुबह 9 बजे दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट से रवाना हुआ. इसमें शाही कव्वाल और उनके साथी हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए और बसंत के गीत गाते हुए चले. बसंत के इस कार्यक्रम में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. बसंत का जुलूस बुलंद दरवाजा , शाहजहानी गेट होते हुए अहाता-ए-नूर पहुंचा. वहां से कव्वाल असरार हुसैन आस्ताना शरीफ में गए और मजार शरीफ पर फूलों का गुलदस्ता पेश किए. इसमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल होते हैं.